4 बहुओं संग सास ने दी साक्षरता महापरीक्षा

राष्ट्रीय

बिहार के नालंदा में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा में सास के साथ चार बहुओं ने भी परीक्षा दी. नालंदा में रविवार को 548 परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में 10980 में से 9698 नव-साक्षर महिलाएं शामिल हुईं. परीक्षा में चर्चा का विषय रहीं 4 बहुओं के साथ परीक्षा देने वाली सास.

इस महापरीक्षा के लिए जिले के संकुल संसाधन केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई जो दोपहर बाद 4:00 बजे तक चली. वहीं, आदर्श चंडी मध्य विद्यालय में एक सास के साथ-साथ उनकी चार बहुओं ने भी बुनियादी महापरीक्षा दी. सास सिवारती देवी और उनकी चार बहुओं- सीमा देवी, शोभा देवी, वीणा देवी एवं बिंदी देवी ने साथ में परीक्षा दी.

सास सिवारती देवी ने बताया कि वह अपनी 4 बहुओं के साथ बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुई हैं. पिछले 6 महीने से वे लोग लिखना एवं पढ़ना सीख रहे थे. अब उन्हें जोड़ घटाव भी आ गया है. उन्होंने कहा कि घर के काम निपटाने के बाद वे लोग परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचे हैं. बहु ने बताया की घर का काम निपटाकर पिछले 6 महीने से पढ़ना-लिखना सीख रहे हैं. अब साइन करना और पढ़ना लिखना आ गया है.

डीपीओ साक्षरता अनिल कुमार ने कहा कि परीक्षा में पास करने वाले सभी नवसाक्षरो को NSY का सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके परीक्षाफल में पास या फेल होने जैसे मार्क नहीं रहेंगे, लेकिन अन्य मार्क दिए जाएंगे जैसे अच्छा, संतोषजनक और सुधार के लायक.