सास-ससुर करते थे महिला को प्रताड़ित, 2 बेटों संग ट्रेन के आगे कूदी…तीनो की मौत

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. घटना के पीछे की वजह सास-ससुर से कहासुनी और पति द्वारा कोई काम न किया जाना बताया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मालदा कॉलोनी की एकता बिल्डिंग में रहने शशि भूषण की पत्नी 35 वर्षीय मधु घटना के दिन सुबह 8 बजे सीएमएस में पढ़ने वाले अपने 8 साल के बेटे को लेकर घर से निकली थी. मधु अपने ढाई साल के बेटे अमीश भूषण को भी लेकर साथ गई थी.

डालीगंज और बादशाह नगर के बीच रेलवे क्रॉसिंग पर मधु अपने दोनों बेटों के साथ ट्रेन का इंतजार करती रही. जैसे ही ट्रेन आई, मधु बेटों के साथ ट्रेन के सामने पहुंच गई. इस दौरान महिला और एक बेटे की तुरंत मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा दूर जा गिरा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया.

डीसीपी नॉर्थ जोन का कासिम अब्दी के मुताबिक, मृतक महिला अपने सास-ससुर की प्रताड़ना से परेशान थी. उसका पति कोई काम नहीं करता था, इसकी वजह से आर्थिक तंगी का भी सामना कर रही थी. उसके घर पर अक्सर लड़ाई होती रहती थी.