महाराष्ट्र के अकोला में एक महिला ने अपनी पांच साल की बच्ची का मर्डर कर दिया. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि गुस्से में महिला ने चिमटी से अपनी मासूम बच्ची की नाक दबाई थी. जिससे उसका दम घुट गया और बच्ची की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया इस घटना का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ. महिला के पति की शिकायत के करीब दो माह बाद आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया. रवि आमले ने पुलिस को बताया कि पत्नी आए दिन किसी न किसी बात पर उसकी मां के साथ झगड़ा करती थी. जिसके बाद वो साल 2019 में हिंगना में किराए के मकान पर में रहने आ गए थे. 2 जून को करीब 12 बाजे खाना खाने घर आए और उनकी 5 साल की बेटी भी ट्यूशन से घर आई. दोनों ने साथ खाना खाया और खूब मस्ती भी की.
इसके बाद वो किसी काम के सिलसिले से बाहर चला गया. कुछ देर बाद उनकी पत्नी विजया का फोन आया और घर जल्दी आने को कहा वो रास्ते में ही था कि पत्नी बेटी को लेकर सर्वोपचार अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद पता चला कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया
रवि आमले ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से ही विवाद करती थी. हमेशा तलाक की धमकी देकर उसके परिवार को प्रताड़ित करती थी. पत्नी ने बेटी की नाक को प्लास्टिक की चिमटी से नाक दबाई जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला मामला दर्ज कर विजया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.