बिहार लोक सेवा आयोग यानी की बीपीएससी ने बिहार प्रशासनिक सेवा की 67 वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में पूर्वी चम्पारण की रहने वाली महिला नगमा तबस्सुम ने भी सफलता हासिल की है. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में 52 वीं रैंक हासिल की है जिसके बाद अब वो एसडीएम बनेंगी. खास बात ये है कि तबस्सुम ने ये परीक्षा दो बच्चों की परिवरिश करते हुए पास की है.
परिवारिक जिम्मेवारियों को निभाते हुए नगमा ने बीपीएससी परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. नगमा तबस्सुम ने अपने दो बच्चों की देखभाल के साथ पढ़ाई में दिन-रात मेहनत की और अब एसडीएम बनने जा रही हैं.
नगमा की मानें तो उसके ससुर और पति का सपना था कि वो सिविल सर्विस की परीक्षा में सफलता प्राप्त करे. उनकी प्रेरणा से ही नगमा ने तैयारी शुरू की और दो बार असफलता मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी.
तीसरे प्रयास में नगमा ने बीपीएससी की परीक्षा को क्रैक कर लिया. नगमा तबस्सुम की सफलता की खबर मिलते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार के लोग हर आने जाने वालों को मिठाई खिला रहे हैं. घर में उत्सव जैसा माहौल है.
इस खुशी के मौके पर नगमा ने कहा कि परीक्षा की तैयारी में परिवार के लोगों का काफी सहयोग मिला. उन्होंने बताया कि परीक्षा का स्ट्रक्चर काफी कठिन है. इसके लिए थोड़ा समर्पण चाहिए. काफी लंबे समय तक कठिन परिश्रम करना पड़ता है. क्योंकि हर साल परीक्षा का नेचर काफी कठिन होता जा रहा है.
इसके लिए दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है और धैर्य रखना भी जरूरी है. आप बहुत इंटेलिजेंट और जीनियस हो सकते हैं, लेकिन इस परीक्षा के लिए लंबे समय तक कठिन परिश्रम और टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. तभी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.