उत्तर प्रदेश के इटावा में आर्थिक तंगी की वजह से मां-बेटे ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 55 वर्षीय महिला और उसके बेटे ने वित्तीय समस्याओं को लेकर जान दे दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि दीपक कुमार उर्फ दीपू सोनी (28) और उनकी मां सुमन देवी (55) ने शुक्रवार रात नई बस्ती के साईं कॉलोनी में अपने घर में जहरीला पदार्थ पी लिया. पुलिस ने बताया कि घटना तब सामने आई जब सुमन देवी की बेटी ने सुबह उनका हालचाल जानने के लिए उन्हें फोन किया और फोन का जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों को सूचित किया. जवाब न मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी भीमसेन पौनिया मौके पर पहुंचे और घर का दरवाजा तोड़ा तो एक कमरे में दोनों शव मिले. उन्होंने बताया कि पास में एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल और सल्फास की एक खाली बोतल भी पड़ी मिली. परिजनों के मुताबिक सुमन देवी और दीपक आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. पड़ोसियों ने बताया कि सुमन देवी के पति की जनवरी में मौत हो गयी थी. उनकी मौत के बाद दीपक फुटपाथ पर कपड़े बेचकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. एएसपी ने कहा, उसके पिता ने घर बनाने के लिए कर्ज भी लिया था जिससे परिवार परेशान था.
