छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पहाड़ों के जरिए ग्राउंड वाटर लेवर बढ़ाने के लिए 42 ग्राम पंचायतों ने पहल की है। इसके तहत 111 पहाड़ियों पर 2.25 लाख गड्ढे खोदे गए हैं। इनमें बारिश के पानी को रिस्टोर किया जाएगा। तालाब का निर्माण कराया है, जिससे पहाड़ियों के गड्ढों से होकर तालाब में आने वाले जल को संरक्षित किया जा सके। इन पंचायतों ने जल रक्षा के लिए एक करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किया है। पहाड़ियों पर हुए इस कार्य में डेढ़ लाख से अधिक ग्रामीणों ने श्रमदान भी किया है। इसके अलावा अविभाजित राजनांदगांव जिले में ग्रामीण क्षेत्र व फारेस्ट एरिया के दस लाख से अधिक हेक्टियर में जिला प्रशासन जल संरक्षण के लिए काम कर रहा है। छुरिया ब्लाक में मासुल, बुचाटोला, धरमुटोला, खोभा, महरूम, गुंडरदेही व कलडबरी, डोंगरगांव ब्लाक में बड़भूम चारभाठा, ओड़ारबांध, गुंगेरी नवागांव, बनहरदी, कोकपुर, डोंगरगढ़ के एलबी नगर, खलारी व अछोली, राजनांदगांव में ग्राम देवडोंगर, मोहला ब्लाक के रामगढ़, वासडी, कंदाडी, गोटाटोला, मटेवा, जोबटोला गड्ढे खोदे गए हैं।