मध्यप्रदेश : कांग्रेस ने कल देर रात अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद से पार्टी को कई जगह विरोधा का सामना करना पड़ा है, जो कहीं कुछ नेता पार्टी छोड़कर अन्य पार्टीयों में शामिल हो गए हैं। दतिया जिले में पार्टी को बड़ा झटका लग गया है, जहां प्रदेश महामंत्री भानु ठाकुर कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
गृहमंत्री मौजूदगी में ली सदस्यता
भानु ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करली है। इस दौरान मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ जैसी हालत है, नवंबर के बाद कांग्रेस रसातल (बहुत नीचे) में चली जाएगी। उन्होने कहा कि अवधेश नायक अब हमारे प्रतिद्वंद्वी नहीं है, कांग्रेस के खुद के करम है, जिससे कांग्रेस डूबता जहाज बन गई है।
बता दें कल देर रात कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें दतिया से कांग्रेस उम्मीदवार अवधेश नायक का टिकट काटकर राजेंद्र भारती को दे दिया है।
बीजेपी का दामन थाम चुके भानू ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा, ‘‘हमको नेताओं ने तीन बार भांडेर विधानसभा से टिकट देने का कहा, लेकिन भांडेर से टिकट नहीं दिया गया। जिस कारण से हमने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दी है। कांग्रेस पार्टी युवाओं की हितेषी नहीं है।‘’