इस्तीफा देकर न्याय यात्रा कर रहीं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे और पुलिस के बीच भोपाल में जमकर झड़प हो गई। उनकी यात्रा कल रात को ही भोपाल पहुंची थी। सीएम हाउस जाने से पहले वे आज सुबह जब बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचीं तभी पुलिस और निशा के समर्थकों में जमकर विवाद हो गया। इस बीच झूमझटकी में निशा के कपड़े भी फट गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। निशा सीएम हाउस आमरण अनशन करने जा रही थीं। दरअसल, निशा आमला विधानसभा सीट से चुनाव लडना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में निशा न्याय यात्रा पर निकली हैं। उन्होंने अपनी यात्रा 28 सितंबर को आमला से शुरू की थी। उनकी ये यात्रा बोरी, सारणी, सलैया, शाहपुर, केसला, नर्मदापुरम, सलकनपुर, बुधनी, शाहगंज ओब्दुल्लाहा गंज और से मंडीदीप होते हुए भोपाल पहुंचीं हैं।
ये मध्य प्रदेश की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे हैं , इन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया हैं, कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहती हैं लेकिन मध्यप्रदेश की भजापा सरकार इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही।
आज इस्तीफ़ा देने भोपाल आईं तो पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया एयर कपड़े भी फाड़ दिए। pic.twitter.com/AjWCHxVcbJ
— Shivam Kumar (@SpeaksShivam) October 9, 2023
कांग्रेसी भी पहुंचे समर्थन देने
निशा को समर्थन देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंचे इनमें पूर्व मंत्री पीपी शर्मा जिला अध्यक्ष मोनू सक्सेना सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इन्हे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निशा का आरोप है कि शिवराज सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। 3 महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उनका कहना है कि एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं को राजनीति में आरक्षण देने की बात करती है, दूसरी ओर जब एक पढ़ी-लिखी महिला राजनीति में आना चाहती है चुनाव लड़ना चाहती है तो उसे रोका जा रहा है। ऐसे में उन्हें इस न्याय का यात्रा पर निकलना पड़ा।
के के प्रवक्ता ने साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने निशा बांगरे को अरेस्ट करने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह है महिला आरक्षण की कथित पक्षधर भाजपा और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी की सरकार!! एक दलित महिला डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे जी,जिन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है,सरकार उसे स्वीकार नहीं कर रही है,आज उन्होंने गांधीवादी तरीकों से इसे स्वीकार करने के लिए आग्रह मार्च निकाला..पुलिस ने यह हालत कर दी यहां तक कि बाबा साहेब आंबेडकर को भी अपमानित कर डाला…!!’