MP NEWS : इंदौर की सड़कों पर नदी जैसी बाढ़, पंडाल सहित गणेश प्रतिमा और कार बही….Video

मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. बीते कई दिनों बाद हुई बारिश से एक बार फिर कई शहर तरबतर हो गए और सड़कों पर पानी भर गया. शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से इंदौर की सड़कों पर नदी की तरह बाढ़ आ गई. जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया. इतना ही नहीं सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज था कि प्रजापत नगर में पंडाल सहित गणेश प्रतिमा बह गई. वहीं, सड़क पर एक कार भी बहती नजर आई, जिसमें एक बच्चे सहित कुछ लोग सवार थे. इधर मौसम विभाग ने रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी रहेगी. इंदौर में हुई अचानक तेज बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बन गई. शनिवार को इंदौर में करीब 2 इंच बारिश हुई. इस दौरान द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर में पंडाल में पानी भर गया. जिसके बाद तेज बाढ़ में प्रतिमा सहित पूरा पंडाल बह गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साउंड सिस्टम भी तैरता नजर आ रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में एक कार बहती नजर आ रही है. जब कार कुछ दूर बहने के बाद रुक जाती है तो कार से एक बच्चा और कुछ युवक बाहर निकलते दिख रहे है. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने मदद कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.

देश में सबसे स्वच्छ शहर के लिए जाना जाने वाला इंदौर सिटी की हालत बारिश में ढीली नजर आई. बारिश के चलते सड़क पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. शहर में जलभराव से लोगों के घरों में पानी घुस गया और उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इससे अब नगर निगम पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. झमाझम बारिश के बाद यशवंत सागर डैम का जलस्तर बढ़ गया है. शनिवार को डैम का जलस्तर बढ़कर 19 फीट तक पहुंच गया. बढ़ते जलस्तर और आगे बारिश की संभावना को देखते हुए शनिवार शाम करीब 6 बजे डैम का एक गेट खोला गया. बाद में जब जलस्तर लगातार बढ़ने लगा तो करीब 7 बजे डैम का एक और गेट खोल दिया गया. फिलहाल यशवंत सागर डैम के कुल 2 गेट खोले जा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed