MP News: कोचिंग से निकलते ही दो छात्राएं सड़क पर ही भिड़ गईं, बाल खींचे, थप्पड़ मारे और एक दूसरे को लातों से मारा…विडियो वायरल

राष्ट्रीय

मुरैना के कैलारस में दो छात्राएं सोमवार को आपस में भिड़ गईं। दोनों ने एक-दूसरे को इतना पीटा कि तमाशबीन छात्रों ने इसका वीडियो बनाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोमवार शाम को कैलारस एसडीओपी ने वीडियो की जांच एसआई प्रीति जादौन को सौंप दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे रसोइया गली में संचालित कोचिंग सेंटर की छात्राएं क्लास से निकलने के बाद किसी बात को लेकर लड़ गई। पास के ही एक प्रोवीजन स्टोर पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और यह आगे चलकर मारपीट में तब्दील हो गई। एक लड़की ने दूसरी को थप्पड़ मारा और फिर दोनों ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच दिए।

बाद में पता चला कि पूरा मामला चुगली करने का था। एक छात्रा ने दूसरी की शिकायत कोचिंग सेंटर में कर दी थी। इसी बात को लेकर वह नाराज थी। तमाशा देख रहे छात्र-छात्राओं ने ताकत लगाकर दोनों को अलग-थलग किया, तब जाकर दोनों का झगड़ा थोड़ा शांत हुआ। छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओपी संजय कोचा के पास पहुंचा। उन्होंने उसे जांच के लिए थाने भेज दिया।