BJP सांसद बोले- अफसरों के लिए नींबू काटेंगे, अवैध उत्खनन, फोन नहीं उठाने पर भड़के भोजराज नाग
छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद भोजराज नाग ने एक बार फिर अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनता की समस्याओं पर फोन नहीं उठाएंगे और शिकायतों का समाधान नहीं करेंगे, हम सभी के लिए नींबू काटेंगे। यह बयान सांसद भोजराज नाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है. वे गुरुवार को धमतरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अवैध उत्खनन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सांसद ने कहा कि धमतरी और आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत खनन पर लगातार निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. सांसद भोजराज नाग ने कहा कि कौन-कौन अधिकारी है, जो फोन नहीं उठाता, बात नहीं करता, जनता की समस्या का नहीं सुनता आप बताना हम सभी के जिए नींबू काटेंगे. यह पहली बार नहीं है जब सांसद भोजराज नाग ने इस तरह का बयान दिया है. वे अपने तीखे बयानों और अधिकारियों पर फटकार के लिए पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं.
इससे पहले भी सांसद भोजराज नाग ने नींबू काटकर भूत उतारने वाली टिप्पणी की थी. उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था कि कुछ अधिकारी पुरानी मानसिकता में जी रहे हैं, जिन्हें अब सुधारने की जरूरत है.
