MP NEWS : सिंधिया की तीसरी पीढ़ी को MPCA की कमान, युवा अध्यक्ष बने महाआर्यमन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैंउनके साथ पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी निर्विरोध हुआ है। 29 साल के महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष हैंपदभार ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री और पूर्व अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित एमपीसीए के तमाम सदस्य मौजूद रहे. ऐलान होते ही महाराज ने अपने युवराज का स्वागत किया और अपने बेटे आर्यमन को गले लगाया MPCA की वार्षिक साधारण सभा एजीएम इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुई। इसमें नई कार्यकारिणी चुने जाने की घोषणा की गई। बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। उनके साथ पूरी कार्यकारिणी का चुनाव भी निर्विरोध हुआ है। 29 साल के महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष हैं। उन्होंने MPCA के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि पिछली कार्यकारिणी ने भी बहुत अच्छा कार्य किया। उन्होंने कहा कि, भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि, ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देना और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उचित अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी। सिंधिया पैनल के सुधीर असनानी एमपीसीए के सचिव बने हैं। अरुंधति किरकिरे सहसचिव, विनीत सेठिया उपाध्यक्ष, संजीव दुआ कोषाध्यक्ष बने हैं।

MPCA के नए अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया क्रिकेट को गांव-गांव तक लेकर जाएंगे, ब्लॉक, डिस्ट्रिक्ट और संभाग स्तर पर खुद ग्राउंड पर उतरकर खेल प्रतिभाओं को सामने लेकर आएँगे, ये बात खुद महानआर्यमन ने चेयरमैन की कुर्सी सँभालने के बाद कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed