MP News: जबलपुर में पेट्रोल की जगह निकला पानी, ग्राहकों ने पेट्रोल को बोतल में भर किया हंगामा

राष्ट्रीय

जबलपुर के रामपुर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप में बीती रात ग्राहकों ने जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल दर्जनों ग्राहक पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन ग्राहकों की बाइक पेट्रोल पंप के थोड़ी आगे जाकर बंद हो गई। ऐसा सिर्फ एक ग्राहक के साथ नहीं हुआ करीब 30 से 40 ग्राहकों के साथ ऐसा हुआ। जिसके बाद कई ग्राहकों ने मैकेनिक को दिखाया। वहीं जब बाइक के टैंक से बोतल में पेट्रोल निकाला गया। तब टैंक में पेट्रोल कम पानी ज्यादा था। इसके बाद ग्राहकों ने पेट्रोल पंप में देर रात जमकर हंगामा मचाया।

पेट्रोल पंप में मिलावटी पेट्रोल देने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राहकों को इधर-उधर करवाया गया। लेकिन ग्राहक कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। जिसके बाद  टीआई अरविंद चौबे ने नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग के अफसरों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद आज विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। वही मामला तूल पकड़ते देखते हुए पेट्रोल और डीजल की बिक्री तुरंत बंद करवाई गई और पेट्रोल सहित ग्राहकों की बोतल के सैंपल लिए गए।

अग्रवाल पेट्रोल पंप में पानी मिलाकर पेट्रोल दिया जा रहा है जिसके कारण ग्राहकों की गाड़ियां खराब हो गई है। वही पूरे मामले में जब टीआई ने पेट्रोल पंप के मालिक अग्रवाल से पूछताछ की तब उन्होंने कहां भूमि में स्थित पेट्रोल के टैंक में भारी बरसात के कारण संभवत: पानी चला गया होगा। जिसके कारण पानी की मात्रा बढ़ गई होगी। यदि ग्राहकों को नुकसान हुआ है इसकी भरपाई की जाएगी।