देश में नई केंद्र सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच दिल्ली में NDA और INDIA ब्लॉक की बैठकों का दौर जारी है लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ-साथ कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA ब्लॉक भी लगातार दिल्ली में बैठकें कर रहा है. आज नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. बताया जा रहा है कि मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. एनडीए गठबंधन ने 292 सीटें जीती हैं. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. विपक्षी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है.
मंच पर मौजूद हैं ये नेता
अनुप्रिया पटेल
जीतनराम मांझी
चिराग पासवान
एकनाथ शिंदे
अजित पवार
नीतीश कुमार
चंद्रबाबू नायडू
एचडी कुमारस्वामी
पवन कल्याण
जेपी नड्डा
राजनाथ सिंह