बरेली में मुफ्ती और हाफिज ने किया लॉ की छात्रा के साथ रेप…

राष्ट्रीय

बरेली : बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने रामपुर में रहने वाले मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी और उनके ड्राइवर पर गैंगरेप का आरोप लगाकर एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीओ सिटी थर्ड को जांच सौंप दी है।

जिसके बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ छानबीन में जुट गई है। दरअसल, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने बताया कि कुछ साल वह अपनी मां के साथ पीलीभीत में रहती थी। जहां एक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात रामपुर में रहने वाले एक मुफ्ती से हुई थी। इसके बाद युवती पढ़ाई के सिलसिले में बरेली चली आई।

इस दौरान मुफ्ती ने युवती की अम्मी को पढ़ाई के सिलसिले में मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद मुफ्ती ने युवती और उसकी मां से फोन पर बातचीत करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इस बीच एक दिन मुफ्ती बहला-फुसला कर युवती को कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। जिसके बाद युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर मुफ्ती गुलफाम रजा कादरी ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया।

वहीं विरोध जताने पर आरोपी मुफ्ती ने 26 दिसंबर 2022 को युवती के फर्जी निकाहनामे पर दस्तखत करा लिए। जब युवती को इसका पता चला तो उसने विरोध किया। जिस पर मुफ्ती ने युवती और उसकी मां को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

जिसके बाद युवती ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीओ सिटी थर्ड को मामले की जांच सौंपी है। इसको लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि मामले की सीओ सिटी थर्ड जांच कर रहे हैं, सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी