मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ धाम में की पूजा, मंदिर समिति को दान में दिए 5 करोड़

राष्ट्रीय

देहरादून: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार को उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष किशोर पवार ने मुकेश अंबानी का स्वागत किया। इसके मुकेश अंबानी ने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया। उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे।मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन

मुकेश अंबानी बद्रीनाथ धाम में दर्शन के बाद हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। अंबानी के साथ छोटी बहू राधिका मर्चेंट और उनकी भी मौजूद रहीं। मुकेश अंबानी के केदारनाथ धाम पहुंचने पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी और पंडा समाज के लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। यहां उन्होंने भगवान शिव का महाभिषेक और भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद वहां से वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

हर साल आते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी हर साल उत्तराखंड के धाम में भगवान के दर्शन के लिए आते है। पिछले साल पर परिवार के कुछ सदस्यों के साथ उन्होंने बद्रीनाथ और केदारनाथ बाबा के दर्शन किए थे। तब उन्होंने मंदिर समितियों को 5 करोड़ रुपये दान स्वरुप सौंपे थे।