राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के कोने-कोने से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में देश के लगभग सभी बड़े कारोबारी पहुंच रहे हैं, राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से मुकेश अंबानी-गौतम अडानी से लेकर रतन टाटा तक तमाम उद्योगपति को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था
उद्योगपति अनिल अंबानी अयोध्या पहुंच चुके हैं. वो प्राण-पतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस मौके पर अयोध्यानगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी अयोध्या पहुंचे चुके हैं. उनकी पत्नी नीता अंबानी भी साथ हैं, दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल के साथ अयोध्या पहुंची हैं. ईशा अंबानी ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है, जबकि आनंद पीरामल से इस मौके को लेकर जब सवाल पूछा गया था तो उनका जवाब था- जय श्री राम.
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल भी अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या का भव्य नजारा देखने के लिए अनिल अग्रवाल अयोध्या में मौजूदा इलेक्ट्रिक ओपन कार से निकले, उनके चेहरे में साफ खुशी झलक रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले उनका भी बाबा बनने का ही प्लान था. लेकिन काम में फंसकर रह गए, जिसके बाद उनके साथ मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ राम मंदिर पहुंच चुके हैं. इस मौके पर आकाश अंबानी ने कहा कि आज के दिन को इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा. हम यहां आकर बहुत खुश हैं.
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी श्री राम मंदिर परिसर पहुंचे। pic.twitter.com/pVEp94fSoD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024