अनंत-राधिका संग लालबाग राजा के दर्शन को पहुंचे मुकेश अंबानी…

राष्ट्रीय

मुकेश अंबानी शुक्रवार को रात में अपने परिवार संग मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की, इस दौरान रिलायंस चेयरमैन के अलावा उनके बेटे अनंत अंबानी और छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी यहां पहुंचे थे. यही नहीं बहू श्लोका मेहता भी साथ में थीं. मुकेश अंबानी ने लालबाग राजा का हाथ जोड़कर आर्शीवाद लिया और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मौजूद बेटे अनंत अंबानी और बहुएं राधिका मर्चेंट व श्लोका मेहता भी पूरी तरह से भक्ति भाव में सरावोर नजर आईं. भगवान गणेश की पूजा करने के बाद वे परिवार समेत कड़ी सुरक्षा में वहां से एंटीलिया के लिए निकल गए.

अंबानी फैमिली की लालबाग के राजा के प्रति खासी आस्था है और किसी भी शुभ काम या फैमिली फंक्शन के दौरान मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को यहां पहुंचते देखा जाता है. अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक बार फिर वे बेटे बहूओं के साथ यहां आर्शीवाद लेने पहुंचे थे. इससे पहले बीते दिनों अंबानी हाउस एंटीलिया गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिली थी. यहां पर तीज के दिन गणेश जी को लाया गया था और गणेश चतुर्थी पर विधि विधान के साथ उनकी स्थापना और पूजा की गई थी. इसके बाद 8 सितंबर को अगले बरस जल्दी आना की कामना के साथ उनका विसर्जन किया गया था.