रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने दिया 2G मुक्त भारत का नारा… जियो का बताया प्लान

राष्ट्रीय व्यापार

मुकेश अंबानी  के नेतृत्व वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक शुरू हो गई है. AGM शुरू होने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तेज रफ्तार से भागने लगा और 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. रिलायंस चेयरमैन इस बैठक के दौरान रिलायंस ग्रुप की दो कंपनियों Reliance Jio और Reliance Retail के आईपीओ को लेकर तस्वीर साफ कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी का फोकस रोजगार के अवसर बढ़ाने पर है और बीते साल 1.7 लाख नए रोजगार पैदा किए हैं.
मुकेश अंबानी ने Reliance AGM को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है IMF का अनुमान है कि 2027 दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगी और जर्मनी व जापान को पीछे छोड़ देगी. मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बड़ा ऐलान किया है. उन्‍होंने शेयरहोल्‍डर्स के लिए 1 पर एक बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि रिलायंस के एक शेयर पर 1 शेयर दिया जाएगा. Reliance चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि गुरुवार को एजीएम वाले दिन दोपहर 1.45 बजे पर ये फैसला किया है और इसके लिए 5 सितंबर को बोर्ड मेंबर बैठक करेंगे. कारोबार के विस्तार और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने यह ऐलान किया है. इस बारे में मुकेश अंबानी में RIL AGM में जानकारी दी है मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल रिलायंस ने 2555 पेटेंट फाइल किए. कंपनी का भविष्य, उज्ज्वल है.

उन्होंने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी का कारोबार अच्छा चल रहा है और इसका मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है मुकेश अंबानी ने कहा कि रोजगार देने के मामले में रिलायंस आगे है. कंपनी ने बीते साल 1.7 लाख नए रोजगार पैदा किए हैं. इसके लिए FY24 में कंपनी ने रिसर्च और डेवलपमेंट पर 437 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं. हम नए इंसेटिव बेस्ड मॉडल पर काम कर रहे हैं मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम में 2G मुक्त भारत का नारा देते हुए कहा कि जियो (Jio) ने 50 फीसदी यूजर्स को 3G से जोड़ा है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में आज रिलायंस के जियो पहुंच गया है और ये देश का सबसे बड़ा पेटेंट होल्डर भी बन गया है. Jio के पास 5G, 6G में 350 से ज्यादा पेटेंट हैं. कंपनी ने 5G फोन को आम आदमी तक पहुंचाया है और 2 साल में जियो के 13 करोड़ ग्राहक 5G से जुड़े हैं. अब 2G ग्राहक भी 5G में अपग्रेड हो रहे हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बात करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो के आगे का प्लान बताते हुए कहा कि हर भारतीय को AI से जोड़ने का हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोगों को AI से जोड़ने का वादा हम पूरा करेंगे. इसके लिए Jio Brain के नाम से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लाया जाएगा और गुजरात के जामनगर में AI डाटा सेंटर बनाया जाएगा.इसके साथ ही कंपनी ने इस साल दिवाली तक जियो Jio AI क्लाउड लॉन्च करने का भी ऐलान किया है. मुकेश अंबानी ने AGM में कहा, ‘जियो ट्रू 5जी ने दुनिया में सबसे तेजी से 5जी अपनाने का रिकॉर्ड भी हासिल किया है. यह दुनिया के सबसे एडवांस्ड 5जी नेटवर्क में से एक बन गया है