बिहार में VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर में मिली क्षत-विक्षत लाश

राष्ट्रीय

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि तेजधार हथियार से घर पर ही उनकी निर्मम हत्या की गई है. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. दरभंगा के एसएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद किया गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है. धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है. जिस कमरे में शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी. एसपी देहात के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम इसकी जांच करेगी. दरभंगा के सुपौल बाजार में मुकेश सहनी का पैतृक आवास है. उनके पिता जीतन अकेले ही इस घर में रहते थे. मुकेश सहनी की मां का निधन बहुत पहले हो गया था. कहा जा रहा है कि जीतन सहनी के साथ घर में दो से तीन नौकर और एक ड्राइवर भी रहता था. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कल रात चोरी के इरादे से कुछ लोग जीतन सहनी के घर में घुसे थे. जब जीतन ने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने तेजधार हथियार से उन पर हमला किया. बिरौल के एसडीपीओ का कहना है कि सुबह-सुबह जानकारी मिली कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है. घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया लगा कि कोई चोरी की नीयत से घर के भीतर घुसा था. इस हमले में जीतन सहनी की मौत हो गई.

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या परकहा कि ये घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सरकार की तरफ से भरोसा दिलाता हूं कि इस मामले में शीघ्र एक्शन होगा. दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे. हम मुकेश सहनी और उनके परिवार के साथ खड़े हैं.

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दुखद है, जो लोग रामराज्य की कल्पना करते हैं लेकिन हो क्या रहा है. नीतीश जी को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. हर जिले में इस तरह की हत्या हो रही है. हत्या आम बात हो गई है फिर भी लोग एकदम कान में तेल डालकर सोए हुए हैं. आम हो या खास हो. हत्या, हत्या होती है, जो लोग रामराज्य की बात करते हैं वहां आए दिन हत्या हो रही है. अगर मुकेश सहनी के पिता की हत्या हो सकती है तो किसी की भी हत्या हो सकती है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने इस घटना पर कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए. मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी के साथ है.