CG : दुर्ग में म्युल अकाउंट गैंग का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, 78 एटीएम-कार्ड और 21 चेकबुक जब्त
छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस को सायबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने म्युल अकाउंट गैंग का पर्दाफाश करते हुए इस गिरोह से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बड़ी संख्या में ATM कार्ड, चेकबुक, पासबुक और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा सायबर फ्रॉड और म्युल अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना पदमनाभपुर में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि उसे 20 हजार रुपये का लालच देकर उसके बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मुख्य आरोपी लोकेश जाधव बस के जरिए महाराष्ट्र भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे दुर्ग बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अन्य लोगों के 33 ATM और क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 9 पासबुक और 12 सिम कार्ड बरामद किए गए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोकेश जाधव अपने बड़े भाई टवन कुमार जाधव के साथ मिलकर म्युल अकाउंट सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर प्रगति मैदान बोरसी स्थित घर में दबिश दी, जहां से 28 ATM/क्रेडिट कार्ड, 8 चेकबुक, 8 पासबुक और 4 सिम कार्ड बरामद किए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों विनय सिंह सेंगर, राजू गायकवाड़ और अमित मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 78 ATM/क्रेडिट कार्ड, 21 चेकबुक, 18 पासबुक और 16 अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पदमनाभपुर में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
