Multibagger Stock: दो साल में 13 से 300 रुपये के पार पहुंचा ये शेयर, निवेशकों को बनाया करोड़पति!

व्यापार

Share Price: शेयर मार्केट (Share Market) में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कुछ ऐसे शेयर भी मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही निवेशकों को ज्यादा मुनाफा कमाकर दिया है. निवेशकों को कम पूंजी में ज्यादा फायदा देने वाले शेयरों को मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) की कैटेगरी में रखा जाता है. शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही लोगों को अमीर बना दिया. ऐसे ही आज एक शेयर के बारे में बताने वाले हैं, जिसने 2 साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया.

ये है शेयर

इस कंपनी का नाम Poonawalla Fincorp है. Poonawalla Fincorp के शेयर ने पिछले 2 सालों में गजब की तेजी दिखाई है. इस शेयर ने दो साल में ही लंबा सफर तय किया है और अभी भी शेयर में तेजी बनी हुई दिखाई देती है और अब ये शेयर 300 रुपये के भी पार हो चुका है.

शेयर में आई तेजी

Poonawalla Fincorp शेयर का दाम 22 मई 2020 को 13.40 रुपये था. कोविड के टाइम में इस शेयर में गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद शेयर में तेजी देखी गई और 7 मई 2021 तक शेयर 141.65 रुपये पर पहुंच चुका था. वहीं ये शेयर लगातार बढ़ता ही गया.

हाई प्राइज

वहीं 22 अप्रैल 2022 को शेयर ने एनएसई पर 330.55 रुपये की क्लोजिंग दी. ऐसे में दो साल के भीतर ही शेयर 13 रुपये से 300 रुपये के पार पहुंच गया. शेयर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई प्राइज 343.80 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 140.75 रुपये है. दो साल के अंदर ही इस शेयर ने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमाकर दिया है.

निवेशक मालामाल

ऐसे में अगर किसी ने 14 रुपये प्रति शेयर का निवेश कर दो साल पहले 30 हजार शेयर खरीदे होते तो उस वक्त निवेशक को 4 लाख 20 हजार रुपये का निवेश करना पड़ता. वहीं दो साल बाद इन 30 हजार शेयर का 340 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.02 करोड़ रुपये बन चुके होते.