मुंबई: गोरेगांव में देर रात बड़ा हादसा… घर में रखे फ्रिज में हुआ ब्लास्ट, परिवार के तीन लोगों की मौत
मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाके में रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। भगत सिंह नगर में स्थित एक घर में फ्रिज में अचानक हुए धमाके के बाद आग फैल गई, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है, जब घर के सभी सदस्य सो रहे थे। अचानक तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी, जिससे पूरे घर में धुआं और लपटें फैल गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक तीनों लोगों की झुलसकर मौत हो चुकी थी।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि फ्रिज में शॉर्ट सर्किट या गैस लीक के कारण विस्फोट हुआ होगा, हालांकि वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। इस हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की नियमित जांच कराएं और सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
