महाराष्ट्र : मुंबई में बड़ा हादसा हो गया है बोरीवली इलाके में पार्किंग में खड़ी 18 से ज्यादा गाड़ियों में अचनाक आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि लपटें आसमान छूती नजर आईं। हर तरफ काले धुएं का गुब्बार दिखा है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं है। मुंबई फायर ब्रिगेड की ओर से जानकारी मिली है कि फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बेक़ाबू आग ने बरपाया क़हर
पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग
मुम्बई के बोरिवली इलाक़े में लगी आग
कई स्कूटर और मोटरसायकल जलकर राख#SauBaatKiEkBaat @KishoreAjwani @Raj_sugandhaa pic.twitter.com/wvJV1Z2skK— News18 India (@News18India) February 16, 2024