मुंबई: सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन

राष्ट्रीय

देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ से पहले देवेंद्र फडणवीस मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इनके अलावे बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। साथ ही देशभर के 400 साधु-संतो को भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और NCP के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है। गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के पास 21-22, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9-10 विभाग मिल सकते हैं।