मुंबई के तिलक नगर स्थित नवीन तिलक नगर रेल व्यू इमारत में शनिवार दोपहर आग लग गई. इस दौरान जान बचाने के लिए कई लोग इमारत के बाहर फ्लैटों की बालकनियों में लटके हुए हैं. आग लगने की वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें लोगों को जान बचाने के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है.
#Mumbai के तिलक नगर स्थित नवीन तिलक नगर रेल व्यू इमारत में लगी आग। कई लोग इमारत के बाहर लटके हुए हैं। 10 से अधिक।फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचीं। pic.twitter.com/h2cw02wvtw
— Rahul Chauhan (@chauhanrahullll) October 8, 2022
उधर, आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाड़ियां पहुंची हैं. इमारत में फंसे लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा रहा है. बीएमसी के मुताबिक दोपहर करीब 2:43 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. 12 फ्लोर की एमआईजी सोसायटी के फ्लैट में आग लगी है. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम, एंबुलेंस, पुलिस टीम आदि मौजूद है.