मुंबई से सटे डोंबिवली के पास खोनी पलावा की डाऊन टाऊन इमारत में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि सातवे मंजिल पर शॉर्ट सर्किट हुआ,जिसकी वजह से आग लगी। इस इमारत में तीसरी मंजिल तक लोग रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, समय रहते सभी रहिवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी मिली है कि आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की मौके पर 5 गाड़ियां पहुंची हैं। ये आग दोपहर करीब 2 बजे लगी थी।
डाऊन टाऊन इमारत में इतनी भीषण आग बिल्डिंग के मीटर बॉक्स से फैली। इसके बाद ये आग केबल और वायर के ज़रिए बाकी फ्लोर के गैलरी एरिया में तक फैल गई। दमकल विभाग की मौके पर 5 गाड़ियों ने मिलकर फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। राहत की बात है कि इसमें कोई भी शख्स फंसा नहीं है।
#WATCH महाराष्ट्र: डोंबिवली के पास खोनी पलावा में एक इमारत में आग लग गई। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
(वीडियो सोर्स: ठाणे नगर निगम) pic.twitter.com/PmXVFyfTHf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2024
मुंबई: डोंबिवली के पास खोनी पलावा की डाऊन टाऊन इमारत में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की
युद्धस्तर पर आग बुझाने का प्रयास जारी#dombivalifire #dombivali #mumbainews #building #fire l Dombivali Fire l डोंबिवलीत pic.twitter.com/hbIy5HGUq2— Jago India Jago News (जागो इंडिया जागो) (@jago_indiajago) January 13, 2024