दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई में हाई अलर्ट, UP में पुलिस पेट्रोलिंग तेज, RSS हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ाई

दिल्ली को दहला देने वाले धमाके के बाद पूरे देश में खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ गई है. सोमवार की शाम लाल किले के पास एक कार में हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट के बाद आसपास के वाहनों में आग लग गई. इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है. धमाका बहुत तेज था. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जांच एजेंसियां भी मौके पर हैं. इस धमाके के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है. शहर के संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग और नाकेबंदी बढ़ा दी गई है. रेलवे स्टेशन, मॉल, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. उधर, यूपी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं.

यूपी के प्रमुख-स्थानों, धार्मस्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही है. सोशल मीडिया पर अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग के लिए कहा गया है. सीएम ने कहा कि पुलिस ड्रोन और पर्यवेक्षण जैसी तकनीकी गतिविधियों पर निगरानी करे. यूपी और दिल्ली के बीच लगी सीमा पर नाकेबंदी की जा रही है. नोएडा और गाजियाबाद में पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. नोएडा के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू हो गया है. शहर के सबसे पॉश इलाके में से एक सेक्टर 18 के चेकिंग चल रही है. संदिग्ध वाहनों और लोगों को रोकर पूछताछ की जा रही है. मेट्रो स्टेशन और आसपास के इलाकों के पुलिस गस्त बढ़ाया गया है. सीसीटीवी के जरिए लगातार निगरानी की जा रही है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *