मुंबई: पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी

राष्ट्रीय

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार सुबह मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के मुंबई स्थित आवास पर तलाशी शुरू की. शर्मा का आवास अंधेरी पूर्व के चकला में स्थित है, जहां आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी एक पूर्व विधायक और सांसद से संबंधित जांच के तहत की गई. पूर्व विधायक पर बड़ी मात्रा में कर चोरी और कथित तौर पर बेनामी संपत्ति जमा करने का संदेह है, शर्मा एक पूर्व राजनेता और एक नौकरशाह से जुड़े हुए हैं, जिनके खिलाफ कर चोरी की भी जांच चल रही है. शर्मा के आवास के अलावा कुछ अन्य राज्यों में कुछ अन्य स्थानों पर भी परिसरों और व्यक्तियों की तलाशी शुरू की गई है.

शर्मा एंटीलिया विस्फोटक संयंत्र मामले में आरोपी हैं, जिस पर मनसुख हिरेन की हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर रिहा किया था. उन्होंने 2019 में मुंबई महानगर क्षेत्र के विरार से शिवसेना के टिकट पर एमएलए का चुनाव लड़ा था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद चुनाव हार गए.