महाराष्ट्र : मुंबई में एक शख्स ने एक नाबालिग लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. लड़की की मां ने शख्स से उसकी बेटी से मिलने से मना किया था, जो डेढ़ साल से दोस्त थे, लेकिन मना करने वाली बात शख्स को इतनी बुरी लगी कि उसने लड़की को ही आग के हवाले कर दिया. अंधेरी में प्रेमी ने लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे लड़की बुरी तरह झुलस गई. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. लड़की उस शख्स को डेढ़ साल से जानती थी. लेकिन कुछ दिन पहले उनके पड़ोसी ने उसकी मां को दोनों के बारे में बता दिया था. इसके बाद लड़की की मां ने आरोपी से उसकी बेटी से मिलना बंद करने के लिए कहा था. इस बात से नाराज होकर शख्स ने लड़की के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. अब लड़की अस्पताल में भर्ती है, जो आधे से ज्यादा जल गई है. लड़की को आग लगाते हुए आरोपी खुद भी घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित लड़की अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ अंधेरी ईस्ट में रहती है उसके पिता ड्राइवर हैं और भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. दीपाली पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला आरोपी जितेंद्र चंद्रकांत तांबे उर्फ जीतू है, जिसे वह पिछले डेढ़ साल से जानती है, लेकिन करीब छह महीने पहले एक पड़ोसी ने लड़की की मां को उनके बारे में बताया कि वह जीतू के साथ घूमती है
इसके बाद दीपाली की मां ने जीतू को समझाया और उससे मिलने से मना कर दिया. फिर लडकी ने भी जीतू से मिलना बंद कर दिया. इस बात से जीतू नाराज हो गया. फिर एक दिन दीपाली की मां को किसी का फोन आया. उसने फोन पर बताया कि किसी ने दीपाली पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है. यह सुनकर उसकी मां के पैरों तले की ज़मीन खिसक गई और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां दीपाली बुरी तरह आग में झुलसी हुई मिली. लड़की की मां जैसे ही उसके पास गई तो उसने कहा, “मां, मेरी कोई गलती नहीं है, जीतू ने मुझ पर पेट्रोल डालकर जला दिया.” और गिर गई. उसे दर्द से तड़पता देख आसपास के लोगों की मदद से तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है लड़की 60 प्रतिशत जल चुकी है. इस घटना में आरोपी जीतू भी गंभीर रूप से झुलसा है. उसे भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, लड़कीकी मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.