महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थिति मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरुवार को एक कॉलर ने मंत्रालय में फोन किया और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात कराने की डिमांड की, जब बात नहीं कराई गई तो उसने कहा मंत्रालय में बम रखा है. धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने पूरे मंत्रालय में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलर अहमदनगर से फोन किया था
पिछले 15 दिनों में ऐसा दूसरी बार है जब मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इससे पहले भी एक गुमनामी कॉलर मुख्यमंत्री से बात करना चाहता था और जब बात नहीं कराई गई तो उसने मंत्रालय में बंम रखने की धमकी दे दी थी. हालांकि, बाद में पुलिस ने जब मंत्रालय की जांच की तो कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने धमकी भरे कॉल को फर्जी बताया दिया था l