महाराष्ट्र में मॉनसून ने इस बार भले ही देर से दस्तक दी हो लेकिन अब इसका पूरा असर देखने को मिल रहा है. राजधानी मुंबई में आज इतनी बारिश हुई कि कई इलाकों में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति हो गई है, यहां अब भी घने बादल छाए हुए हैं. बारिश से कुर्ला इलाके में सबसे ज्यादा हालात बिगड़े हैं, यहां जलभराव की वजह से ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. बारिश और आंधी से कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं, मलाड में एक 38 साल के शख्स पर पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. बीएमसी के मुताबिक, मृतक आज तड़के सुबह शौच के लिए गया था, तभी पेड़ गिरने की घटना से उसकी मौत हो गई. बता दें कि मुंबई में अगले 5 दिन के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.
गोवा में भी जलजमाव
गोवा के कई हिस्सों में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके चलते पणजी का 18 जून रोड और माला क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार तक राज्य में बारिश की संभावनाएं हैं. अगले 24 घंटे के लिए राज्य में बारिश की आशंका देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट
आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक के गुरुवार तक दोनों राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं. गोवा में गुरुवार तक येलो अलर्ट है. वहीं उसके अगले कुछ दिन तक राज्य में ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंगों का उपयोग किया जाता है. हरा, पीला, नारंगी और लाल रंगों का उपयोग मौसम की गंभीरता के लिए किया जाता है.
मुंबई में भारी बारिश की आशंका
मुंबई के कई इलाकों में इस हफ्ते भारी बारिश की आशंका है.यहां घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी मुंबई के कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान महानगर के कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति सामने आ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के अन्य जिलों में बारिश की संभावनाएं जाहिर की है.
1 जुलाई तक मछुआरों को समुंद्र में ना जाने की सलाह
आईएमडी ने 1 जुलाई तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तट पर और उसके आसपास 40-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भविष्यवाणी की है. इस दौरान मछुआरों को समुंद्र में ना जाने की सलाह भी दी गई है