मुंबई के मड आइलैंड में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने अवैध स्टूडियो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लिहाजा कांग्रेस नेता असलम शेख के अवैध स्टूडियो को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. इस स्टूडियो में फिल्म रामसेतु और आदिपुरुष की शूटिंग हुई थी.
बताया जा रहा है कि मढ-मार्वे इलाके में समंदर किनारे कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री असलम शेख का अवैध स्टूडियो था. असलम शेख पर 1000 करोड़ के अवैध स्टूडियो बनाने का आरोप है, स्टूडियो के कुछ हिस्से फरवरी में भी तोड़े गए थे.
महाराष्ट्र पर्यावरण मंत्रालय मंत्रालय की तरफ से इन अवैध स्टूडियो के खिलाफ BMC और डीएम को कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक अवैध स्टूडियो को ढहाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. दरअसल, 5 स्टूडियो पर स्टे था, जिसे निरस्त कर दिया गया था. इससे पहले भी कुछ स्टूडियो तोड़े गए थे.
वहीं, BJP नेता किरीट सोमैया का आरोप है कि ठाकरे सरकार के कार्यकाल के दौरान अस्थायी निर्माण के नाम पर CRZ (कॉस्ट रेगुलेशन जोन) में अवैध स्टूडियो बनाए गए. अधिकारियों और स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख की मिलीभगत से अवैध स्टूडियो बने थे, जिसमें एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है.
किरीट सोमैया का कहना है कि ये स्टूडियो नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए हैं. पिछले साल अगस्त में BMC के अधिकारियों ने इस अवैध निर्माण का मुआयना किया था, जिसके बाद 3 बंगलों पर हथौड़ा चला था. जबकि बाकी अवैध निर्माण पर आज कार्रवाई की जा रही है.