मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, WPL-2 के टॉप पर आए डिफेंडिंग चैंपियन, गुजरात को 5 विकेट से हराया

खेल

मुंबई इंडियंस ने विमेंस प्रीमियर लीग सीजन-2 में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। रविवार को मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया। इस जीत के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है। टीम के पास 2 मैच के बाद 4 अंक हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 127 रन का टारगेट 18.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 41 बॉल पर नाबाद 46 रन की पारी खेली। अमेलिया केर ने 31 रन का योगदान दिया। उन्होंने 4 विकेट भी हासिल किए। 127 रन का टारगेट चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 21 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज 7-7 रन बनाकर आउट हुई। यहां से नेटली सीवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को रन चेज में बनाए रखा। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 24 बॉल पर 28 रन जोड़े। फिर कौर ने अमेलिया केर के साथ चौथे विकेट के लिए 50 बॉल पर 66 रन की पार्टनरशिप की।