छत्तीसगढ़ में एक साथ हो सकते हैं नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिए बड़े संकेत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। इसे लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ी जानकारी दी है। प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकता है। अपनी-अपनी जीत दर्ज करने पार्टी नगरीय निकाय और ग्रामीण इलाकों में जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, दिसंबर के महीने में निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इसी बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ी जानकारी दी है। डिप्टी सीएम ने बताया कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है। निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी। म्युनिसिपल व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की​ रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी। सरकार ने एसीएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। यह समिति 3 बिंदुओं पर सरकार को 15 दिन में रिपोर्ट देगी। इस कमेटी के गठन का आदेश 4 अगस्‍त को जारी किया गया है।