रापयुर में दो लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई और महज 200 रुपए के लिए हत्या कर दी गई है। एक युवक ने दूसरे युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक को जल्द से जल्द डीकेएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के वक्त उसकी मृत्यु हो गई है। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। आरोपी युवक ने मृतक भजन लाल से उधार वापस करने को कहा था। जो महज 200 रुपए की थी। मृतक युवक ने उधारी का पैसा नहीं दिया तो दोनों के बीच विवाद होने लगा और भजन लाल पर वार कर दिया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया कि, हत्या का केस दर्ज तो करवा दिया गया है। साथ ही आरोपी तुषार साहू को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
