छत्तीसगढ़ में BJP नेता के फार्महाउस में मर्डर, केयरटेकर ने कुल्हाड़ी से काट डाला…

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में BJP प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के फार्म हाउस में मर्डर हो गया। शुक्रवार को 50 साल के संजय ठाकुर की खून से लथपथ लाश मिली। इस मामले में पुलिस ने फार्म हाउस के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है। भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का कोटेरा से खरखरा मार्ग में एक फार्म हाउस है। मृतक कोटेगा गांव का रहने वाला है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव की घटना है। फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरुवार रात को मृतक सजंय ठाकुर फार्म हाउस आया था और फार्म हाउस के चौकीदार के साथ शराब पार्टी की थी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि चौकीदार भुनेश्वर नेताम ने ही 50 वर्षीय शख्‍स की हत्या की होगी। पुलिस ने संदेह के आधार पर चौकीदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिन भुवनेश्वर ठाकुर, केशव ठाकुर और संजय ठाकुर फार्म हाउस पर ही बैठ कर शराब पी रहे थे। इस दौरान संजय पास में ही खाना बना रही भुवनेश्वर की वाइफ के पास बार-बार गलत इरादे से जा रहा था। इस बात को लेकर भुवनेश्वर और संजय के भी काफी बहस भी हुई थी। इसके बाद उसी रात भुवनेश्वर की वाइफ अपने रिश्तेदार के घर चली गई थी। जबकि केशव भी फार्म हाउस की दूसरी बाड़ी में चला गया था। इस दौरान संजय ने उसकी पत्नी के बारे में गलत अपशब्दों का उपयोग किया था, जिसके बाद आक्रोश में आकर भुवनेश्वर ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फार्म हाउस पर मौजूद चौकीदार ने बताया कि संजय बार-बार उसकी वाइफ के पास जा रहा था और उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। हालांकि भुवनेश्वर ने उसे काफी बार समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह नहीं माना, जिसके बाद उसने उसे कुल्हाड़ी से काट दिया। संजय ठाकुर के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के बाद भुवनेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरोपी भुवनेश्वर इससे पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। वहीं, आरोपी को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद जल्द ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।