कत्ल से पहले मुस्कान ने पति के साथ किया था डांस, 5 साल की बेटी ने भी की थी मस्ती

राष्ट्रीय रोचक

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में प्रेम विवाह के 9 साल बाद पत्नी ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, क्योंकि मर्डर के बाद पति की लाश के टुकड़े करके, ड्रम में सीमेंट से चिनवा दिया गया था. हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया गया है. इस बीच पत्नी मुस्कान और पति सौरभ के डांस का वीडियो सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है बताया जा रहा है कि इस वायरल वीडियो में मुस्कान डांस कर रही है. साथ में पति सौरभ भी है इनकी 5 साल की मासूम बेटी पीहू भी इस वीडियो में अपने मम्मी पापा के साथ डांस करने का प्रयास करती दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया का खूब वायरल हो रहा है अपने पति का कत्ल करके मुस्कान अपने आशिक साहिल शुक्ला के साथ हिमाचल के अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस पर घूमने चली गई थी. वहां उसने मंदिर में अपने प्रेमी के साथ शादी करने की बात भी कबूली है. अब ये वायरल वीडियो कितना पुराना है फिलहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हालांकि मृतक सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि यह उसी के भाई की वीडियो है. बताया जा रहा है कि जिस दिन उसकी पत्नी का जन्मदिन था, उस दिन मुस्कान ने और सौरभ के साथ डांस किया था.