रायपुर में एक युवक की सिर में बीयर की बोतल फोड़कर हत्या हो गई है। पुलिस को युवक की लाश लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ी मिली है। मृतक बारदाना बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। इस मामले में उरला पुलिस ने FIR दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये पूरा मामल उरला के फैक्ट्री इलाके का है।
युवक से सिर पर गहरे चोट और फूटी बीयर की बॉटल मिलने से बॉटल मारकर हत्या की . युवक की पहचान 18 वर्षीय विजय यादव के रूप में की गई है. उरला थाना क्षेत्र में घटना की जांच के लिए पुलिस और FSL की टीम मौके पर मौजूद है.