मुंबई में क्रिकेट बैट से बीवी और दो बच्चों की हत्या, हरियाणा से गिरफ्तार हुआ आरोपी पति

राष्ट्रीय

मुंबई के ठाणे में अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर क्रिकेट बैट से हत्या करने के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मुंबई से भाकर हरियाणा के हिसार पहुंच गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के दो दिन बाद ही आरोपी को धर दबोचा है.

आरोपी की पहचान अमित भागदी के रूप में हुई है. उसने 21 दिसंबर को ठाणे के कासरवडावली इलाके में एक चॉल में अपने एक कमरे में अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान भावना भागदी (24), उनका बेटा अंकुश (8) और बेटी खुशी (6) के रूप में हुई है.

डीसीपी (क्राइम) शिवराज पाटिल ने बताया, “कासरवडावली थाना क्षेत्र में स्थित एक चॉल के एक कमरे में तीन शव पाए गए थे. तीनों की क्रिकेट बैट से हत्या की गई थी.