मुस्लिम समाज ने खुद ढहा दी सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद, नोटिस मिलने के बाद कमेटी ने लिया निर्णय

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित मैनहवा गांव में मुस्लिम समुदाय ने सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को खुद हटा दिया. सरकार द्वारा जारी नोटिस के बाद मस्जिद कमेटी ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया और प्रशासन के सहयोग में आगे बढ़ते हुए मस्जिद को खुद गिरा दिया. जानकारी के अनुसार, यह मामला महराजगंज की फरेंदा तहसील के मैनहवा गांव का है. यहां गाटा संख्या 108 में से 0.018 हेक्टेयर जमीन पर यह मस्जिद बनी थी. जैसे ही प्रशासन की ओर से नोटिस मिला, मस्जिद कमेटी ने तत्काल बैठक की और निर्णय लिया कि कानूनी कार्रवाई से पहले ही वे खुद मस्जिद को हटा देंगे. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंडो-नेपाल बॉर्डर से लगे 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों- जैसे मस्जिद, मजार, मदरसा और ईदगाह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में महराजगंज जिले में कई स्थलों को हटाया जा चुका है, लेकिन मैनहवा गांव में जिस तरह से मुस्लिम समुदाय ने स्वेच्छा से अवैध मस्जिद को हटाया, उसने प्रशासन और सरकार के काम को काफी हद तक सरल कर दिया है प्रशासन की ओर से इस निर्णय की सराहना की गई है. अधिकारियों का कहना है कि यदि इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी सामाजिक सहयोग मिले, तो विवादों से बचते हुए कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *