लेबनान में पेजर ब्लास्ट को लेकर गुस्से में मुस्लिम देश…. इजरायल को दी धमकी !

अंतरराष्ट्रीय

लेबनान में बीते दिनों से सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं. पहले दिन मंगलवार देर दोपहर को 5,000 पेजर में ब्लास्ट हुए तो दूसरे दिन वॉकी टॉकी और सोलर सिस्टम पैनलों में धमाके हुए. इन धमाकों में अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हुई है और 4,500 से अधिक लोग घायल हैं. मरने वालों और घायलों में ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिज्बुल्लाह के लड़ाके शामिल हैं. इन हमलों के लिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार बताया है. लेबनान पर इस तरह के हमलों की दुनियाभर में आलोचना हो रही है. मुस्लिम देशों की तरफ से भी इन हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है मुस्लिम बहुल देश तुर्की ने लेबनान में हुए ब्लास्ट की कड़ी निंदा की है. बुधवार को राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने लेबनान में पेजर धमाकों पर दुख जताया और कहा कि क्षेत्र में संघर्ष को बढ़ाने के लिए इजरायल की कोशिशें अत्यंत खतरनाक हैं पेजर हमले में लेबनान में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं. ब्लास्ट में उन्होंने अपनी एक आंख खो दी और उनकी दूसरी आंख भी बुरी तरह से जख्मी है पेजर ब्लास्ट को लेकर ईरान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र इस जघन्य अपराध की निंदा करता है और लेबनानी सरकार, वहां के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त जताता है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपनी जिम्मेदारी निभाने का भी आग्रह किया. मुस्लिम देश इराक ने लेबनान पर ‘इजरायली हमले’ की निंदा की है तथा पीड़ितों की मदद के लिए तत्काल चिकित्सा सहायता की पेशकश की है.

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुडानी ने मंगलवार शाम को लेबनान में इराक के चिकित्सा और आपातकालीन टीमों की तत्काल तैनाती का आदेश दिया. ये टीमें लेबनान में हुए ब्लास्ट के कारण प्रभावित लोगों को मानवीय राहत देने का काम करेंगी. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने बिना इजरायल का नाम लिए ‘हमले’ की निंदा की है. मिस्र सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति अल सीसी ने इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की है. ब्लिंकन से मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश क्षेत्र में तनाव बढ़ाने के किसी भी कोशिश को खारिज करता है और पेजर विस्फोटों के बाद लेबनान का समर्थन करता है

यमन के सशस्त्र बल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के साथ अपनी एकजुटता जताते हुए ‘इजरायल के हमले’ को कायरतापूर्ण बताया है यमन के रक्षा उपमंत्री ब्रिगेडियर अब्दुल्लाह बिन आमेर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि हिज्बुल्लाह को जवाबी कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने लिखा, ‘इजरायल का यह जघन्य अपराध लेबनान को वैध और उचित अधिकार देता है कि वो इसका जवाब दे.’