रायपुर : कोतवाली इलाके में तीन तलाक कहकर अपनी पत्नी को छोड़ने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ महिला की शिकायत पर मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम 4 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक टिकरापारा निवासी रूखसार शेख की शिकायत पर बैजनाथपारा निवासी अब्दुल नासिर खान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। नासिर ने अपनी पत्नी को पिछले वर्ष नवंबर में तलाक दिया। नासिर ने तीन तलाक कहकर अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने महिला के परिवार व अन्य लोगों के बयान लिए। इसके बाद नासिर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
