महाबैठक में की गई मुस्लिमों की अनदेखी, महाजुटान पर बोली AIMIM

राष्ट्रीय

बिहार के पटना में शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने कहा कि बिहार के मुस्लिम लीडर्स को इस बैठक में शामिल नहीं किया गया जो मुस्लिमों के खिलाफ साजिश है. बिहार में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये स्वार्थियों की जमात हो सकती है लेकिन देश के मुद्दों पर लड़ने वाला गठबंधन नहीं है. बिहार ने बैठक की मेजबानी की लेकिन यहां एक भी मुस्लिम नजर नहीं आया.

स्वार्थियों की जमात
अख्तरुल ईमान ने कहा, ‘एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष अख़्तरुल इमान ने कहा,’देश की जनता इस वक्त चाहती है कि दिल्ली की सत्ता पर बीजेपी जैसी नकारा पार्टी आसीन ना रहे. उसको सामने रखकर कोई गठबंधन बनता है तो जरूर बनना चाहिए. कल बिहार में विपक्षी दलों की बैठक हुई जो अच्छा काम है, लेकिन ये आधा-अधूर काम है. इसमें कई लोगों को नजरंदाज किया गया है. इस बैठक में मुस्लिमों, सिखों और इसाईयों के प्रतिनिधियों की अनदेखी की गई. मंच पर मुस्लिमों, दलितों, सिखों के प्रतिनिधियों की अनदेखी की गई. इन लोगों ने मुस्लिम प्रतिनिधियों को चारा नहीं डाला.कश्मीर से मुस्लिम नेता जरूर आए थे लेकिन उन्होंने कभी देश के मुद्दों पर जुबान नहीं खोली है… ये स्वार्थियों की जमात हो सकती है लेकिन देश के मुद्दों पर लड़ने वाला गठबंधन नहीं है.’

ओवैसी लड़ें बिहार से चुनाव
ओवैसी को बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता देते हुए ईमान ने कहा, ‘आगामी लोकसभा चुनाव में AIMIM किशनगंज में लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है और राज्य के दूसरे हिस्सों में भी चुनाव लड़ने को लेकर फैसल किया जाएगा.ओवैसी को बिहार से चुनाव लड़ना चाहिए…. हम किसी के मोहताज नहीं हैं, अगर रास्ते में कोई अपनी विचारधारा का चलता हुआ मुसाफिर मिलता है तो उसके साथ चल सकते हैं.’

बीजेपी का निशाना
वहीं विपक्ष के महाजुटान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा,’ये सब चाय पार्टी पर मिले थे. लिट्टी खाए. लालू ने शादी करने के लिए कहा था राहुल गांधी से . तो ये सब बस फोटो सेशन था बस. ये सब भारत का पीएम बनने के सपने लिए टुकड़े टुकड़े गैंग है. इन सबसे कुछ नहीं होगा.’वहीं बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और अन्य सभी दिवास्वप्न देख रहे हैं. हम देखेंगे कि उनका (विपक्षी) गठबंधन कितना मजबूत होगा…उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला है और यह भी निश्चित नहीं है कि यह कितने समय तक चलेगा.केजरीवाल भाग गए, देखते हैं आगे क्या होता है.’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘जब भारी बाढ़ आती है , तो अपनी जान बचाने के लिए कई जीव जंतु एक पेड़ पर बैठ जाते हैं . एक ही पेड़ पर आप देखेंगे मेंढक भी है, सांप भी है, बंदर भी है क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है. मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.’