मुजफ्फरनगर : कांवड़ यात्रा में महिला पुलिस अफसर ने दबाए कांवड़ियों के पैर, दर्द को कम करने के लिए लगाई मरहम…

देश में इन दिनों कांवड़ यात्रा निकाली जा रही हैकांवड़ यात्रा की अलग-अलग तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस बीच कांवड़ यात्रा के रूट पर सेवा भाव की अनोखी तस्वीर सामने आई हैमुजफ्फरनगर में पुलिस दल बल ने कांवड़ियों की सेवा की। महिला पुलिस अफसर ऋषिका सिंह ने बाकायदा टेंट में बैठकर कांवड़ियों के पैर दबाएं और उनके दर्द को कम करने के लिए मरहम लगाई और दवाएं दी। उनकी ये सेवाभाव का ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। वे खुद यात्रियों के हाथ-पैर दबाकर उनकी थकान दूर करने का प्रयास करती नजर आईं। साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां और मेडिकल सहायता भी उपलब्ध करवा रही हैं। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।

कांवड़ यात्रा के एक दूसरे मामले में प्रयागराज जिले के मऊआइमा में कांवड़ियों और नमाजियों के बीच टकराव का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सराय ख्वाजा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान DJ बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है। कांवड़िये डीजे बजाते हुए कांवड़ यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान जुमे की नमाज भी हो रही थी। इसी बात को लकेर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। कांवड़ियों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती डीजे बंद करवा दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दूसरे समुदाय के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *