बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक लूट की ये घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके की है जहां अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच को सोमवार को दिनदहाड़े निशाना बनाया.
तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से 13 लाख रुपए लूट लिए और आराम से चलते बने. जानकारी के मुताबिक लूट की इस घटना को जिस वक्त अंजाम दिया गया उस वक्त काफी संख्या में बैंक में ग्राहक मौजूद थे. मामले की जानकारी मिलते के साथ ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.