मैनपाट में नड्डा ने मंत्री-सांसद-विधायकों को दिए टिप्स.. कहा- ‘तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर कीजिए काम’

छत्तीसगढ़ : सरगुजा जिले के मैनपाट में बीजेपी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिविर की शुरुआत की है इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे. इसके अलावा शिविर का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. वहीं इससे पहले जेपी नड्डा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पेड़ लगाया और उसके बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया. जेपी नड्डा ने सांसद और विधायकों को टिप्स दिए है. उन्होंने कहा ‘सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी. इस अवसर बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई. नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है. उन्होंने पार्टी के सभी सांसदों एवं विधायकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों एवं इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव–गांव, घर–घर पहुंचाने की अपील की.’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ‘न केवल सामाजिक जागरूकता को बल दिया, बल्कि पार्टी के सांसदों और विधायकों को आगामी कार्ययोजनाओं के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान किया. उन्होंने पार्टी की विचारधारा, संगठन की भूमिका, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि विचार, मूल्य और सेवा का एक समर्पित आंदोलन है.’
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के तमाम मंत्री, विधायकों और सांसदों को प्रशिक्षण शिविर दिया जा रहा है. इस दौरान सभी के मोबाइल सत्र के दौरान जमा कर लिए जाते हैं और उसके बाद उन्हें संगठन के टिप्स दिए जाते हैं. सत्र के आखिरी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे और वह भी विधायकों और सांसदों के साथ संवाद करेंगे.