साउथ एक्टर नागा चैतन्य आज एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला से शादी के बंधन में बंधेंगे। कपल की शादी हैदराबाद के उसी अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा जी अक्किनेनी नागेश्वर राव ने 1976 में की थी। कपल की शादी में साउथ और बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करने वाली हैं, जिनमें अल्लू अर्जुन, रामचरण, महेश बाबू, नयनतारा और प्रभास जैसे नाम शामिल हैं। शोभिता धूलिपाला आज कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनकर दुल्हन बनेंगी, जिसमें गोल्ड इंब्राइडरी होगी। इसके साथ वो सोने के आभूषण पहनकर ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार होने वाली हैं। वहीं दूल्हा बनने वाले नागा चैतन्य सफेद पांचा पहनने वाले हैं। साउथ की शादियों में यही पारंपरिक पांचा पहनने का चलन है। नागा चैतन्य और और शोभिता की शादी में साउथ इंडस्ट्री से फिल्ममेकर एसएस राजामौली, एक्टर रामचरण और पत्नी उपासना, नयनतारा, प्रभास, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और पत्नी नम्रता शिरोडकर शादी में शामिल होने वाले हैं। इनके अलावा बॉलीवुड से भी कई सेलेब्स शादी में शिरकत करेंगे। नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाजों से शादी करने वाले हैं। कपल की शादी की रस्में 8 घंटों तक चलेंगी। शादी से पहले राता सेरेमनी होगी, जो साउथ कल्चर के मुताबिक एक अहम रस्म है। इसके लिए आम और जामुन के पत्तों और बांस की छड़ी की सजावट की गई है।