महाराष्ट्र : देश में कई जगहों पर बम से उड़ाने की धमकियां दी जा रही है नागपुर के एक होटल को मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी गणेशपेठ के बस स्टैंड के सामने स्थित द्वारका होटल को दी गई है. इस घटना के बाद बम स्क्वॉड टीम, डॉग स्क्वॉड और पुलिस पहुंची. इस दौरान होटल की जांच की गई. मौके पर पहुंचे डीसीपी ने बताया की इस मेल के बाद हमें सुचना दी गई, इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हमने सभी कोबाहर निकाला. बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड द्वारा तलाशी ली गई है और हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है कहा की इसकी जांच की जा रही है
#WATCH | Maharashtra: A bomb threat mail was received at Hotel Dwarkamai in the Ganeshpeth Colony area of Nagpur. Teams of Bomb Squad and Police are currently at the spot. pic.twitter.com/J464koElal
— ANI (@ANI) December 9, 2024