नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेता भी यहां पहुंचे. यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. नायब सिंह सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री मंत्री भी शपथ ले रहे हैं हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी.
नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/CKeUcoG2fH
— Panchjanya (@epanchjanya) October 17, 2024
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Assam CM Himanta Biswa Sarma, Gujarat CM Bhupendra Patel and other CMs, Deputy CMs, Union Ministers, NDA leaders present at the swearing-in ceremony of Haryana CM-designate Nayab Singh Saini, in Panchkula pic.twitter.com/mDQ6OLvOjy
— ANI (@ANI) October 17, 2024